तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास

Ranji Trophy 2024: तुषार और तनुष की जोड़ी ने रचा इतिहास, 78 सालों में पहली बार हुआ ऐसा करनामा

तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने मिलकर मुंबई की ओर से यह करिश्मा कर दिखाया है।

Tanush Kotian and Tushar Deshpande Mumbai Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)
Tanush Kotian and Tushar Deshpande Mumbai Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)

बड़ौदा के खिलाफ चल रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी जोड़ी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। गेंदबाजी के अगुवाई करने वाले तुषार देशपांडे (123) और तनुश कोटियन (120*)  10 और 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाली दूसरी बल्लेबाजी जोड़ी बन गई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर 10 और 11 इस शानदार उपलब्धि के साथ, “बल्लेबाजों” ने घरेलू सर्किट में इतिहास रचा दिया है।

उनकी शतकीय पारी के बदौलत मुंबई विपक्षी टीम के खिलाफ 606 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रहा। मुंबई को नौंवा झटका 337 के स्कोर पर लगा जब उनके उपकप्तान शम्स मुलानी आउट हुए। उसके बाद तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने शानदार बल्लेबाजी की और बड़ौदा के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए।

तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने की आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी

इसके अलावा, दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में आखिरी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 78 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह कारनाम कोई कर पाया है। इससे पहले 1946 में इंडियंस बनाम सरे मैच के दौरान चंदू सरवाटे और शूते बनर्जी ने यह कारनामा किया था।

मैच की बात करें तो बड़ौदा को जीतने के लिए 606 रन बनाने होंगे, ऐसे में मुंबई की जीत पक्की मानी जा रही है और उसका सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो गया है। तनुष ने 129 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 120 रन बनाए, वहीं तुषार देशपांडे 129 गेंदों पर 10 चौके और आठ छक्कों की मदद से 123 रन बनाकर आउट हुए।

आपको बता दें कि, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. विदर्भ और कर्नाटक भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, कौन सी अन्य दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करती है।

close whatsapp