एसेक्स के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद शिखर धवन का कुछ इस तरह उडा मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

एसेक्स के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद शिखर धवन का कुछ इस तरह उडा मजाक

Indian cricketer Shikhar Dhawan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
Indian cricketer Shikhar Dhawan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

इंग्लैंड में शिखर धवन का लिमिटेड ओवरों में रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है, पिछले कुछ सालों में लेकिन मौजूदा दौरे पर वह कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। तीन मैच की टी-20 सीरीज में धवन सिर्फ 19 रन ही बना सके थे। वहीं यदि बात की जायें वनडे सीरीज की तो उसमें 40, 36 और 44 रन बनायें थे। अब भारतीय टीम को 1 अगस्त से 5 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।

धवन का इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट रिकाॅर्ड की बात करें तो वह बेहद निराशाजनक है। शिखर ने वहाँ पर 3 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होने 20.33 के औसत से 122 रन बनायें है। इस बार धवन अपना यह रिकाॅर्ड सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियो को उनके परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है।

धवन आउट पहली गेंद पर

पाँच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ तीन दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का र्निणय लिया। मुरली विजय और शिखर धवन पारी की शुरूआत करने के लिये उतरे। दोनो ही ओपनिंग बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वह पारी की शुरूआत अच्छी करेंगे।

एसेक्स टीम के तेज गेंदबाज मैथ्यू थोमस कोलस जो इंग्लैंड के घरेलू सत्र में काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं। थोमस ने धवन को उनकी पहली गेंद पर शून्य पर चलता कर दिया। कोलस ने धवन को एक खिंची हुयी गेंद फेकी जो अंदर की तरफ आयीं और धवन को शाॅट खेलने के लिये रूम नहीं मिला जिस वजह से गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर जेम्स फोस्टर के गल्वस में समा गयीं। धवन के इस तरह जीरो पर आउट होने के बाद ट्विटर पर फैंस ने उनका काफी मजाक उड़ाया।

यहाँ पर देखियें किस तरह उड़ा धवन का मजाक :

https://twitter.com/billz_25/status/1022061257371865088

https://twitter.com/SandeepRohitian/status/1022060681506512897

https://twitter.com/ajitbehera93/status/1022059927110447104

close whatsapp