टीम इंडिया के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर आए गजब रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर आए गजब रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने रोहित को कप्तानी मिलने पर जताई खुशी।

Rohit Sharma and KL Rahul
Rohit Sharma and KL Rahul. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है, जहां 3 मैचों की होनी वाली इस सीरीज के लिए टीम को नया टी-20 कप्तान भी मिल गया है और वो नाम रोहित शर्मा का है। साथ ही इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने IPL 2021 में अपने खेल का जलवा बिखेरा था।

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के चयन पर फैन्स की अलग-अलग राय

ये बात सभी को पता थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। वहीं, हार्दिक पांड्या भी टीम से बाहर कर दिए गए हैं, जिसका कारण उनकी फिटनेस बताया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी राय के साथ ही आगे चल रहे हैं, साथ ही इस टीम चयन से कोई गुस्सा है तो कोई खुश।

*सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने रोहित को कप्तानी मिलने पर जताई खुशी।
*तो कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर टीम चयन पर उठाया सवाल।
*हरभजन सिंह ने चहल की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर जताई खुशी।
*वहीं, एक फैन ने टी नटराजन के ना होने पर जताया गुस्सा।

सोशल मीडिया के कुछ रिएक्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

*पहला टी-20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में होगा।
*दूसरा टी-20 मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।
*वहीं तीसरा और आखिरी मैच कोलकाता में 21 नवंबर को होगा।
*टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी।

close whatsapp