शुभमन गिल ने कुछ इस तरह ट्विट कर डेनियल व्याट का किया भारत में स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल ने कुछ इस तरह ट्विट कर डेनियल व्याट का किया भारत में स्वागत

Danielle Wyatt. (Photo by Harry Trump/Getty Images)
Danielle Wyatt. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में इस बार एक बहुत बड़ा कदम महिला आईपीएल आईपीएल को लकर भी लिया गया है जिसका पहला प्रभाव हमें इस सीजन आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में देखने को मिलेगा जहाँ पर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की 2 टीम बीसीसीआई इलेवन और आईपीएल इलेवन बनाकर मैच होगा और ये मैच आईपीएल पुरुष के पहले क्वालीफायर मैच जो मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा उसमें महिला खिलाड़ियों के बीच में भी एक मैच पहले खेला जाएगा.

बीसीसीआई इलेवन और आईपीएल इलेवन के दोनों टीमों के कप्तानों की भी घोषणा बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को इस टीम का कप्तान बनाया है. इसमें विदेशी महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही और इंग्लैंड टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज डेनियल व्याट भी भारत आ रही इस एकमात्र मैच को खेलने के लिए और उन्होंने इसकी ख़ुशी ट्विटर पर व्यक्त की. भारतीय अंडर 19 टीम के क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल भी डेनियल के भारत आने पर बेहद ख़ुशी को जारी की है ट्विटर पर.

आईपीएल इलेवन और बीसीसीआई इलेवन के बीच होने वाले इस एकमात्र मैच के लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने अपनी तरफ से जो बयान जारी किया उसमें उन्होंने इस मैच के लिए जो विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है उनके नामों को भी बताया. सूजी बेट्स, सोफिया डेविने, एशले पैरी, मेगन स्कट, बेथ मूनी, एलिशा हीली, डेनियला हेजल और डेनियल व्याट इस मैच में खेलने के लिए भारत आ रही है.

शुभमन गिल ने ट्विट कर कही ये बात

डेनियल व्याट को भारत में हर को पहचानता है क्योंकिं उन्होंने जिस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 2014 में शादी के लिए प्रपोज़ किया था उसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने लगा और अब जब महिला क्रिकेट के इस टी-20 मैच के लिए उन्हें भी शामिल किया गया तो वह अपनी ख़ुशी को ट्विट करके व्यक्त किया. इस साल की शुरुआत में डेनियला इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ भारत के दौरे पर आयीं थी और अब इस मैच के लिए वापस भारत आने पर उन्होंने कहा ट्विट कर अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि “मैं इसके लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकती हूँ! मुंबई वापस आ रहीं हूँ.”

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने डेनियल के इस ट्विट पर अपनी ख़ुशी को व्यक्त करते हुए उनका भारत में स्वागत किया और ट्विट कर जवाब देते हुए लिखा किया“आपका इंतज़ार आपको बहुत कुछ दिलाएगा. भारत में आपका स्वागत है.” व्याट भी गिल के इस ट्विट का जवाब देने में देर नहीं लगायीं और उन्होंने ट्विट कर गिल “धन्यवाद दिया” 

यहाँ पर देखिये दोनों के बीच हुयीं ट्विटर पर बातचीत :

close whatsapp