टीम इंडिया में हुई दिनेश कार्तिक की वापसी, तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया में हुई दिनेश कार्तिक की वापसी, तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 14 पारियों में 57.40 के औसत और 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं।

Dinesh Karthik (Image Source: BCCI/IPL)
Dinesh Karthik (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में एक बार फिर से एंट्री हो चुकी है। बता दें कि, दिनेश कार्तिक ने 3 साल पहले भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2019 में खेला था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना है। इस टीम में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल किया गया है।

इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में 9 जून को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला कटक में 12 जून को होगा। वहीं तीसरा, चौथा और पांचवां मुकाबला विशाखापट्टनम राजकोट और बैंगलोर में क्रमश 14, 17 और 19 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने भी अपने 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है जिसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हटने के बाद दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया। अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने इस सीजन बैंगलोर को अपनी बल्लेबाजी से कई मुकाबले जिताए। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 14 पारियों में 57.40 के औसत और 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। यही नहीं कुल 14 पारियों में वो 9 बार नॉट आउट रहे हैं।

अगर आईपीएल में कार्तिक के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 227 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 132.55 के स्ट्राइक रेट से 4333 रन निकले हैं। यही नहीं उनके नाम 20 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक ने 32 मुकाबले खेले हैं और 143.53 के स्ट्राइक रेट से 399 रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल संस्करण में कमाल का प्रदर्शन किया है। आरसीबी का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से होगा, जो 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या दिनेश कार्तिक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आरसीबी को उनका पहला आईपीएल कप दिला पाते हैं या नहीं।

टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक की वापसी के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/Abhishe68966440/status/1528361718153646080?s=20&t=RF2LWZA6gNVFKeDorgOhig

https://twitter.com/YasheshJ/status/1528359820935327745?s=20&t=UsSGpaYkGM-7ho58vzDOUA

close whatsapp