लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एंडरसन की शानदार गेंदबाजी को देख ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एंडरसन की शानदार गेंदबाजी को देख ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

James Anderson. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)
James Anderson. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 जून से शुरू हो गया है। ये मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी का पहला स्पेल फेंका और इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाज से कुछ कठिन सवाल पूछे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद कई लोगों का मानना था कि उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है। लेकिन स्टोक्स के कप्तान बनते ही एंडरसन की भी टीम में वापसी हुई और पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की।

अपने ओपनिंग स्पेल में जेम्स एंडरसन ने दोनों ओपेनरों का विकेट लिया

एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार वापसी की और न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर टॉम लैथम और विल यंग को 1-1 रन पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा। दोनों ही बल्लेबाजों का कैच जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में पकड़ा। यंग मात्र दो ही गेंदें खेल पाए जबकि लैथम ने 17 गेंदों का सामना किया। यही नहीं एंडरसन ने अपने पहले 6 ओवरों में 5 ओवर में मेडन फेंके।

इसके अलावा उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और युवा गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड टीम के विकेट चटकाते रहे। ब्रॉड ने डेवोन कॉनवे को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया जबकि पॉट्स ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (2 रन) का विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों के इस प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड टीम बैकफुट पर आ गई।

इंग्लैंड टीम शुरुआत से ही न्यूजीलैंड पर हावी रही। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने आक्रमक फील्ड लगाई जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लगातार अपना विकेट गंवाते चले गए। बता दें, हाल ही में बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई है।

एंडरसन की गेंदबाजी को देखकर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रक्शन:

close whatsapp