ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से हराकर 7वीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप, सोशल मीडिया पर फैंस ने मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से हराकर 7वीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप, सोशल मीडिया पर फैंस ने मनाया जश्न

महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की एकतरफा जीत।

Australia team (Photo Source: Peter Meecham/Getty Images)
Australia team (Photo Source: Peter Meecham/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा और सातवां विश्व कप खिताब अपने नाम किया। 3 अप्रैल (रविवार) को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 71 रनों से हरा दिया। इस मैच के तीनों विभागों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी और अजेय रही।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (138 गेंदों में 170 रन), राचेल हेन्स (93 गेंदों में 68 रन) और बेथ मूनी (47 गेंदों में 62 रन) की शानदार पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज पारी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

इंग्लैंड के लिए, तेज गेंदबाज अन्या श्रुबसोले ने अपने दस ओवर के कोटे में 46 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रुबसोल के अलावा सोफी एक्लेस्टोन एक विकेट लेने में कामयाब रहीं। हालांकि, बाएं हाथ का स्पिनर अपने दस ओवर के कोटे में 71 रन देकर काफी महंगी साबित हुईं। बाकी कोई भी गेंदबाज उनकी तरफ से विकेट नहीं ले पाया।

इंग्लैंड के लिए नेटली सीवर ने की शानदार बल्लेबाजी

357 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, गत चैंपियन की शुरुआत सबसे खराब थी क्योंकि उन्होंने अपने स्टार सलामी बल्लेबाज डेनिएल वॉट (पांच गेंदों में 4 रन) और टैमी ब्यूमोंट (26 गेंदों में 27 रन) जल्द ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद नेटली सीवर और कप्तान हीथर नाइट (25 गेंदों में 26 रन) के बीच 48 रनों की आसान साझेदारी की। एक छोर पर सीवर अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रहा था।

एमी जोन्स (18 गेंदों में 20 रन), सोफिया डंकले (22 गेंदों में 23 रन) और कैथरीन ब्रंट (4 गेंदों में 1 रन) जैसे बल्लेबाज सीवर के साथ एक बड़ी साझेदारी बनाने में विफल रहे। इसके बाद सीवर और चार्ली डीन (24 गेंदों में 21 रन) के बीच एक छोटी साझेदारी जरूर हुई लेकिन डीन के आउट होते ही इंग्लैंड के लिए जीतना मुश्किल हो गया। सीवर ने फाइनल शानदार पारी खेली और 121 गेंदों पर 148 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp