पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में तीसरे अंपायर के खराब फैसले पर फैंस का फूटा गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में तीसरे अंपायर के खराब फैसले पर फैंस का फूटा गुस्सा

रिप्ले के दौरान अल्ट्रा ऐज में साफ तौर पर गेंद के संपर्क की पुष्टि हो रही थी।

Glenn Maxwell And Kl Rahul (Image Credit-BCCI\IPL)
Glenn Maxwell And Kl Rahul (Image Credit-BCCIIPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के फेज-2 मुकाबले इस समय यूएई में खेले जा रहे हैं, जिसमें लीग स्टेज के मैचों का अंत अब निकट आ चुका है लेकिन अभी तक सिर्फ 2 टीम ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर पाई हैं। वहीं इस समय एक रोमांचक मुकाबला शारजाह के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जिसमें अंपायर के एक फैसले को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है।

पिछले कुछ मैचों से लगातार IPL 2021 सीजन में अंपायरिंग के स्तर पर साफतौर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और ऐसे में थर्ड अंपायर भी रिप्ले देखने के बाद गलत फैसले देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंजाब और कोलकाता के मैच के दौरान लोकेश राहुल के कैच आउट को तीसरे अंपायर के नकारने पर काफी सारे विशेषज्ञों ने बाद में अपनी राय दी थी कि राहुल त्रिपाठी ने साफ कैच पकड़ा था। वहीं अब बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान देवदत्त पद्दीकल के खिलाफ एकबार फिर तीसरे अंपायर के श्रीनिवासन ने चौकाने वाला फैसला लिया।

राहुल ने व्यक्त की निराशा

दरअसल देवदत्त पद्दीकल ने रवि बिश्नोई की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को बल्ले से मारने में चूक गए और विकेटकपर लोकेश राहुल ने गेंद को दस्तानों में लेने के बाद कैच आउट की अपील कर दी जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद कप्तान राहुल ने DRS लेने का फैसला लिया।

DRS में अल्ट्रा ऐज में साफ तौर पर देखने को मिला कि गेंद का संपर्क बल्ले से हुआ लेकिन तीसरे अंपायर ने अपने फैसले में जिस समय नॉट आउट देते हुए यह कहा कि बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ तो सभी को काफी हैरानी हुई। लेकिन रिप्ले के दौरान स्पाइक देखने को मिली जिसपर पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल भी मैदानी अंपायर से इस फैसले को लेकर अपनी नाखुशी को जाहिर करते हुए दिखाई दिए।

यहां पर देखिए फैंस ने किस तरह फैसले को लेकर व्यक्त किया गुस्सा:

 

close whatsapp