अभ्यास मैच में कप्तान विराट कोहली के ना खेलने से सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे यह सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास मैच में कप्तान विराट कोहली के ना खेलने से सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे यह सवाल

कप्तान कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे भी पहले अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं।

Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इस समय भारत की 2 क्रिकेट टीमें एक समय पर मैदान में खेल रही हैं। जहां शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने मैदान में उतरी है, वहीं इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के खिलाड़ी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने पहले अभ्यास मैच में सिलेक्ट काउंटी टीम के खिलाफ मैदान में हैं।

पहले इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक भी अभ्यास मैच का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन बीसीसीआई के अनुरोध पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सिलेक्ट काउंटी के खिलाफ 2 मैचों खेलने की अनुमति दे दी। पहले अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के ना खेलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, जिन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी कुछ खास नहीं किया था और पहली पारी में वह सिर्फ 40 के करीब रन ही बना सके थे। कोहली मैच की दोनों पारियों में कीवी गेंदबाज काइल जेमिसन का शिकार बने थे।

भारतीय टीम ने प्रमुख खिलाड़ियों को दिया आराम

कप्तान विराट कोहली के अलावा इस मैच में टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भी बाहर हैं। जबकि इसमें किसी भी तरह का संदेह नहीं है कि यह सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे।

सिलेक्ट काउंटी के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। जबकि कुच भारतीय खिलाड़ी सिलेक्ट काउंटी इलेवन टीम का भी हिस्सा हैं।

अभ्यास मैच को लेकर बात की जाए तो चाय के समय तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए थे और लोकेश राहुल 76 जबकि जडेजा 26 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा 9 और मयंक अग्रवाल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 21 और हनुमा विहारी ने 24 रनों की पारी खेली थी।

यहां पर देखिए कोहली के ना खेलने पर ट्विटर पर आई क्या प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/ratika_pancholy/status/1417422925301354496

close whatsapp