शुभमन गिल के फॉर्म में लौटने पर फैन्स के बीच उत्साह, सोशल मीडिया पर जमकर आए रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल के फॉर्म में लौटने पर फैन्स के बीच उत्साह, सोशल मीडिया पर जमकर आए रिएक्शन

गिल ने 92 गेंदों में 85 रनों की जोरदार पारी खेली।

WI vs IND
WI vs IND

वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार नाकाम रहने के बाद आखिरकार तीसरे वनडे में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है। वह सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। लेकिन आज उन्होंने 92 गेंदों में 85 रनों की जोरदार पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया।

आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए शुभमन गिल का इस दौरे पर लगातार रन नहीं बनाना भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन गया था। वहीं इशान किशन के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में शुभमन गिल की जगह खतरे में दिखाई दे रही थी। ऐसे में उन्हें तीसरे वनडे में हर हाल में रन बनाने थे और गिल ने ऐसा ही किया।

उन्होंने पारी की शुरुआत से ही कैरेबियाई गेंदबाजों पर अटैक किया। एक बार क्रीज पर पांव जमाने के बाद उन्होंने सलामी जोड़ीदार इशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी की। इस बीच इशान के आउट हो जाने के बाद गिल ने संजू सैमसन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की।

संजू सैमसन आज लय में दिखे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शानदार 51 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। दूसरी तरफ गिल डटे हुए थे, लेकिन वह शतक नहीं बना सके। वह 85 के निजी स्कोर पर गुडाकेश मोती का शिकार बने।

गौरतलब है कि गिल के पवेलियन लौट जाने के बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने रन गति को बनाए रखा। इस तरह भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान हार्दिक पांड्या 70 रन बनाकर नाबाद रहें, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन-

 

 

 

close whatsapp