भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद इस तरह ट्विटर पर लोगों ने श्रीलंका टीम की तुलना कांग्रेस से की - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद इस तरह ट्विटर पर लोगों ने श्रीलंका टीम की तुलना कांग्रेस से की

MS Dhoni
MS Dhoni plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इस साल का अंत भी भारतीय टीम अच्छे से करना चाहती हैं, जिस कारण उनसे साल की आखिरी सीरीज जो कि टीम टी20 के रूप में खेल रही है, उसके पहले ही मैच में अपनी जीत दर्ज की और श्रीलंका को इस मैच में 93 रन से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में जहाँ बल्ले से लोकेश राहुल ने अच्छा खेल दिखाया तो वहीँ गेंदबाजी में एक बार फिर से लेग स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की.

श्रीलंका ने टॉस जीता ली गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच इस तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में मैच खेला गया जिसमे श्रीलंका टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिससे बाद वे ओस का लाभ इस मैच में उठा सके वहीं भारतीय टीम के लिए पहली बार टी20 में कप्तानी करने के लिए उतरे रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए आखिरी वनडे से दो बदलाव किये जिसमे शिखर धवन जिनको इस सीरीज में आराम दिया गया उनकी जगह पर लोकेश राहुल को और भुवनेश्वर कुमार की जगह पर बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया.

लोकेश और मनीष ने दिखाया दम

भारतीय टीम के लिए इस मैच में खेल रहे ओपनिंग बल्लेबाज ने लोकेश राहुल ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए शानदार 61 रन की तेज पारी खेली और टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तो वहीं अंत के ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मनीष पाण्डेय ने सिर्फ 18 गेंदों में 32 रन की पारी खेली जिस कारण भारतीय टीम ने 20 ओवर में 180 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

चहल की फिरकी ने फिर फसे

भारतीय टीम में शामिल युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसा लिया. चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम पर किये वहीँ चहल के साथी गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. श्रीलंका के पूरी टीम इस मैच में सिर्फ 87 रन बनाकर आल आउट हो गयीं.

ट्विटर पर कुछ इस तरह से रहीं लोगों की प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/parag2611/status/943524182385557504

https://twitter.com/iambansi07/status/943514785995300864

https://twitter.com/yadavrinix1/status/943526526498328576

https://twitter.com/Rajesh45434020/status/943526090424836098

close whatsapp