IPL Auction 2023: निकोलस पूरन के 16 करोड़ में बिकने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL Auction 2023: निकोलस पूरन के 16 करोड़ में बिकने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ 

निकोनस पूरन को आईपीएल 2022 की नीलामी से ज्यादा की राशि इस बार के ऑक्शन में मिली है।

Nicholas Pooran (Image Source: Getty Images)
Nicholas Pooran (Image Source: Getty Images)

IPL Auction 2023: आईपीएल के अगले सीजन के लिए इस समय नीलामी कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। इस नीलामी में शामिल सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं।

वहीं अपनी टीम को आईपीएल के 16वें सीजन के लिए और मजबूत करते हुए आईपीएल में पिछले साल शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंटस ने वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें कि इस बार पूरन को 16 करोड़ रूपए की भारी-भरकम राशि में देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रूपए की राशि देकर हैदराबाद ने अपनी टीम में जोड़ा था। तो वहीं टीम उनके प्रदर्शन से खुश नहीं थी और आईपीएल के अगले सीजन के शुरू होने से पहले हैदराबाद ने पूरन को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। हालांकि आईपीएल 2023 में निकोलस को पिछली बार से ज्यादा पैसा मिला है।

टी-20 विश्व कप में फीका रहा था पूरन का प्रदर्शन

बता दें कि निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2022 के क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई थी, तो वही पूरन का बल्ला भी नहीं चला था। तो वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में निकोनस के बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ 306 रन ही निकले थे।

इसके अलावा निकोलस पूरन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह अब तक लीग में 47 मैच खेल चुके हैं जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 26.06 के मामूली औसत से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान 77 रन पूरन का हाईएस्ट स्कोर रहा है।

खैर अब देखने लायक बात होगी कि आईपीएल 2023 में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा पूरन की करंट फाॅर्म और आईपीएल के पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन को आंका जाए तो वह 16 करोड़ की राशि फैंस के अनुसार डिजर्व नहीं करते थे। वहीं फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन 

close whatsapp