Twitter Reactions: लॉर्ड्स टेस्ट में पांचवें दिन स्टोक्स के तूफानी शतक ने इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Twitter Reactions: लॉर्ड्स टेस्ट में पांचवें दिन स्टोक्स के तूफानी शतक ने इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए एक शानदार बल्लेबाजी की है।

Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा एशेज टेस्ट अपने रोमांच पर है। मुकाबले का आज पांचवां दिन चल रहा है और बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए एक शानदार पारी खेल रहे हैं। चौथे दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे। क्रीज पर बेन डकेट (50*) और बेन स्टोक्स (29*) जमे हुए थे।

वहीं आज आखिरी दिन दोनों ने अपनी जोरदार बल्लेबाजी जारी रखी और पांचवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने बेन डकेड को आउट कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। बेन डकेट 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं एलेक्स कैरी ने चालाकी से जॉनी बेयरस्टो को रन आउट कर दिया।

इस तरह से आउट दिए जाने के बाद बेयरस्टो नाराज दिखे। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। इसके बाद स्टोक्स ने आक्रामक रुख अपनाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

स्टोक्स ने 142 गेंदों में पूरा किया शतक

इंग्लैंड को जीत के लिए 178 रनों की जरूरत थी और हाथ में सिर्फ चार विकेट थे तब बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन को निशाना बनाया और तीन चौके लगाए। इसके बाद कैमरून के अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने एक चौका और लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना शतक पूरा किया।

जब बेयरस्टो आउट हुए तो स्टोक्स का स्कोर 126 गेंदों पर 62 रन था, लेकिन उन्होंने अगले 38 रन 16 गेंदों में बनाए। उनके शतक ने मैच में रोमांच ला दिया। उनके इस पारी को देखकर 2019 एशेज के हेडिंग्ले टेस्ट की याद आ गई, जब स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को अद्भुत जीत दिलाई थी।

लंच तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं और स्टोक्स (108*) और स्टुअर्ट ब्रॉड (1*) क्रीज पर मौजूद हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 128 रन और चाहिए, जबकि उनके हाथ में चार विकेट शेष है। अब इंग्लिश टीम बेन स्टोक्स पर निर्भर है। अब यह देखना बाकी है कि क्या वह हेडिंग्ले में किए प्रदर्शन को दोहरा पाते हैं या नहीं? स्टोक्स की शानदार पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई।

यहां देखिए ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं

 

 

close whatsapp