ट्विटर प्रतिक्रियाएं: डिएंड्रा डॉटिन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता पहला WBBL खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: डिएंड्रा डॉटिन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता पहला WBBL खिताब

WBBL 2022 फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच डिएंड्रा डॉटिन रही, जबकि एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Adelaide Strikers (Image Source: Getty Images)
Adelaide Strikers (Image Source: Getty Images)

महिला बिग बैश लीग के पिछले तीन सीजनों में दो बार उपविजेता रहने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स को आखिरकार WBBL ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने का सौभाग्य प्राप्त हो ही गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 26 नवंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए महिला बिग बैश लीग 2022 के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को दस रनों से मात देकर अपना पहला WBBL का खिताब जीता।

WBBL 2022 फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच डिएंड्रा डॉटिन रही, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (52* और 2 विकेट) की मदद से एडिलेड स्ट्राइकर्स को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज करने में मदद की। वहीं एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 339 रन बनाए और साथ ही 23 लिए और सिडनी सिक्सर्स को WBBL 2022 के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

डिएंड्रा डॉटिन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को दिलाई पहली WBBL ट्रॉफी

आपको बता दें, इस मैच के साथ ही निकोल बोल्टन और टेगन मैकफर्लिन ने क्रिकेट को अलविदा कहा। एडिलेड स्ट्राइकर्स को अपना पहला WBBL खिताब जीतने में मदद करने के बाद टेगन मैकफर्लिन ने कहा: “मैं अपने करियर के इससे बेहतर अंत की उम्मीद नहीं कर सकती थी। यह बेहद शानदार और यादगार जीत है। यह हमारे लिए बहुत अच्छा सीजन रहा और मुझे मेरे परिवार का जबरदस्त सपोर्ट मिला।”

अगर मैच की बात करे, तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और डिएंड्रा डॉटिन के नाबाद अर्धशतक के बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर पोस्ट किया। डॉटिन के अलावा, केटी मैक (31) और कप्तान ताहलिया मैकग्राथ (24) ने भी बल्ले के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं सोफी एक्लेस्टोन ने सिडनी सिक्सर्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि लॉरेन चीटल, निकोल बोल्टन और केट पीटरसन को एक-एक सफलता मिली।

जीत के लिए 148 रनों का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत निराशाजनक रही, और वे कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं कर पाए, लेकिन एलिस पेरी (33), निकोल बोल्टन (32) और मैटलान ब्राउन (34) की पारियों के बदौलत वे लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गए थे, पर अंत में वे 137 रनों तक ही पहुंच पाए और इस तरह एडिलेड ने अपनी पहली WBBL ट्रॉफी जीती। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डार्सी ब्राउन और डिएंड्रा डॉटिन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मेगन शुट्ट, जेम्मा बार्स्बी, अमांडा-जेड वेलिंगटन और ताहलिया मैकग्राथ ने एक-एक विकेट लिया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की WBBL में पहली खिताबी जीत पर इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp