PAK vs AFG: पाकिस्तानी टीम हुई शर्मसार, अफगानिस्तान ने 2-0 से T20 सीरीज पर कब्जा कर रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs AFG: पाकिस्तानी टीम हुई शर्मसार, अफगानिस्तान ने 2-0 से T20 सीरीज पर कब्जा कर रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

PAK vs AFG (Photo Source: Twitter)
PAK vs AFG (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 26 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज को भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। आपको बता दें अफगानिस्तान ने पहली बार आईसीसी की टॉप-6 रैंक टीम के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर टीम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान की टीम शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 92 रन पर रोक दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दूसरे मैच में भी अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। एक वक्त तो पाकिस्तान मात्र 63 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इमाद वसीम के 64* और कप्तान शादाब खान के 32 रनों की पारी के बदौलत ही पाकिस्तान की टीम 130 रन तक पहुंच पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को धीमी पिच पर थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। अंत में नजीबुल्लाह जादरान के नाबाद (23 रन) और मोहम्मद नबी के (14 रन) के बदौलत टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। अब अफगानी टीम की नजरें आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी।

अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp