WI vs SA: आखिरी टी-20 मैच में अल्जारी जोसेफ ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs SA: आखिरी टी-20 मैच में अल्जारी जोसेफ ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया

तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी।

Alzarri Joseph (Photo Source: Twitter)
Alzarri Joseph (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज की टीम विश्व क्रिकेट में एक अलग ही पहचान कायम रखती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वेस्टइंडीज टॉप-क्लास क्रिकेट खेल पाने में नाकामयाब रही है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विंडीज की टीम ग्रुप स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। जिसके बाद टीम ने बड़े बदलावों की ओर कदम बढ़ाया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान के साथ-साथ कोचिंग स्टॉफ भी बदल दिए। जिसके बाद एक नई और आक्रमक टीम का निर्माण किया गया। हाल ही में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच हाल में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई।

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 28 मार्च को खेला गया। जिसमें वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर 7 रन से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

वेस्टइंडीज ने 7 रन से दर्ज की शानदार जीत

तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मॉर्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बोर्ड पर लगा दिए। विंडीज टीम के कोई भी बल्लेबाज पारी के दौरान अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए लेकिन प्लेयर्स के छोटे-छोटे योगदान के बदौलत विंडीज टीम 200 रनों का आंकडा पार करने में कामयाब रही।

निकोलस पूरन ने (41 रन) वहीं रोमारियो शेफर्ड ने (44 रन) की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को झटका जल्दी लगा जब ओपनर क्विंटन डिकॉक 21 रन पर आउट हो गए। लेकिन फिर उसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने 44 गेंदो में 11 चौके और 2 छक्को की मदद से 83 रनों की पारी खेली।

उसके बाद राइली रूसो ने 42 रन और एडन मॉर्करम ने35 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम 20 ओवर के अंत तक 213 रन पर पहुंच पाई। वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जोसेफ ने क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और वेन पार्नेल को अपना शिकार बनाया। अल्जारी जोसेफ की धारदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज के जीत पर सोशल मीडिया में फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp