ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दी श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 2 विकेट से मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दी श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 2 विकेट से मात

ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से नाबाद 80 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली।

Glenn Maxwell of Australia is congratulated by Dunith Wellalage (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)
Glenn Maxwell of Australia is congratulated by Dunith Wellalage (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद 14 जून से दोनों ही टीमों के बीच में 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिला। जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस की 86 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 300 का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद बारिश के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 44 ओवरों में 282 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 42.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

श्रीलंका के टॉप-3 बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारी

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी गुनाथिलका और पथुम निशांका की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी करते हुए बड़े स्कोर की नीव को रख दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गुनाथिलता को 55 के निजी स्कोर पर और उसके बाद निशांका को 56 के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को 2 बड़े झटके देने का काम किया।

लेकिन यहां से कुसल मेंडिस ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया, जिसमें उन्हें असलंका और वानिन्दु हसरंगा का साथ मिला। जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने 37-37 रनों की पारी खेली वहीं मेंडिस के बल्ले से 87 गेंदों में 86 रनों की पारी देखने को मिली। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 300 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मार्नश लाबुशाने और एश्टन एगर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

मैक्सवेल ने खेली धमाकेदार पारी और जीत दिलाकर लौटे

बारिश की वजह से खलल पड़ने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 44 ओवरों में DLS नियम के अनुसार 282 रनों का लक्ष्य मिला। जिसमें टीम को शुरू में ही डेविड वार्नर के रूप में एक बड़ा झटका लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली। फिंच 44 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौटे वहीं स्मिथ के बल्ले से भी 53 देखने को मिली।

एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 5 विकेट 189 के स्कोर पर गंवा चुकी थी, जिसके बाद मैक्सवेल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। जिसमें मैक्सवेल के बल्ले से 51 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 80 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp