कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: पहले मैच में भारत को मिली दिल तोड़ने वाली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: पहले मैच में भारत को मिली दिल तोड़ने वाली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच

पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम के कप्तान ने लगाया शानदार अर्धशतक।

India vs Australia CWG 2022. (Photo by Glyn KIRK / AFP) (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)
India vs Australia CWG 2022. (Photo by Glyn KIRK / AFP) (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शुक्रवार, 29 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत पर तीन विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने 6 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत कौर ने लगाया शानदार अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (24) ने आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन चौथे ओवर में वह 25 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। उनके आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई यास्तिका भाटिया भी सिर्फ 8 रन बना सकी। हालांकि दूसरे छोर पर शेफाली वर्मा ने 33 गेंदों में 48 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में वो भी आउट हो कर चलती बनी।

वर्मा के जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। इस तरह भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 154 बनाने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

एश्ली गार्डनर ने खेली अविश्वसनीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और रेणुका सिंह ने शुरुआती चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को धाराशाही कर दिया। आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका भी लगा। हालांकि इसके बाद एश्ली गार्डनर ने ग्रेस हैरिस (20 गेंद 37) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई और मैच में टीम की वापसी करवाई।

13वें और 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो और अड़े झटके लगे और भारत मैच में वापसी करता हुआ दिख रहा था। लेकिन गार्डनर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने एलाना किंग (18*) के साथ आठवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया ने एक हार हुआ मैच अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp