बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में एकतरफा 9 विकेट से मात देने के साथ सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में एकतरफा 9 विकेट से मात देने के साथ सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

बांग्लादेश की टीम ने दूसरे वनडे मैच को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Mehidy Hasan Miraz. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)
Mehidy Hasan Miraz. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 जुलाई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। जिसमें एक बाद फिर से मेहमान टीम बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसके दम पर उन्होंने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 108 के स्कोर पर सिमट गई वहीं बांग्लादेश की टीम ने यह लक्ष्य 20.4 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया।

मेहदी हसन और नसुम अहमद की गेंदबाजी का दिखा जादू

बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे साई होप और काइल मेयर्स के बीच में पहले विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसमें मेयर्स 17 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, वहीं इसके थोड़ी देर बाद 39 के स्कोर पर विंडीज टीम को दूसरा झटका शामराह ब्रुक्स के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ उसके चलते आधी विंडीज टीम सिर्फ 69 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई। जिससे वेस्टइंडीज की टीम के लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल भरा दिखने लगा। कीमो पॉल ने जरूर 25 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद 35 ओवरों में विंडीज टीम 108 के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में मेहदी हसन ने 4 जबकि नसुम अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोसद्देक हुसैन और शोरिफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

तमीम ने लगाया अर्धशतक और टीम ने दर्ज की आसान जीत

109 के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी तमीम इकबाल और नजमुल हुसैन शांतो से एक बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी। जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले 10 ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम को विकेट हासिल करने का कोई भी मौका नहीं दिया साथ ही स्कोर पर 41 रन भी लगा दिए, जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा दिखने लगा।

हालांकि 48 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को पहला झटका नजमुल हुसैन के रूप में लगा जो 20 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई दूसरा मौका नहीं दिया और टीम को 20.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया। तमीम के बल्ले से 50 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए बांग्लादेश की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp