किस्मत के भरोसे फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान को चैंपियन इंग्लैंड टीम ने दिखाया आईना - क्रिकट्रैकर हिंदी

किस्मत के भरोसे फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान को चैंपियन इंग्लैंड टीम ने दिखाया आईना

बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52* रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली।

England Cricket Team (Pic Source-Twitter)
England Cricket Team (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड! इंग्लैंड! जी हां ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है जिन्होंने इस कप को दूसरी बार हासिल किया है। पहली बार इंग्लैंड ने 2010 में इस कप को जीता था और अब 2022 सत्र में भी उन्होंने इस ट्रॉफी को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में बेन स्टोक्स ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका और फिर 49 गेंदों में 52* रन की मैच जिताऊं पारी खेली।

मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम की ओर से शान मसूद ने 28 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 14 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन ही बना पाए। शादाब खान ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। बेन स्टोक्स ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका।

इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम किया

महज 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत भी बेहद खराब रही। एलेक्स हेल्स मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिल साल्ट भी 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन ही बना पाए। हालांकि कप्तान जोस बटलर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 17 गेंदों में 26 रन बनाए।

बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52* रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा मोईन अली ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा शाहिद अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड ने 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया।

close whatsapp