कुलदीप यादव की फिरकी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में एकतरफा मात देने के साथ सीरीज को किया 2-1 से अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव की फिरकी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में एकतरफा मात देने के साथ सीरीज को किया 2-1 से अपने नाम

कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में सिर्फ 4.1 ओवरों की गेंदबाजी में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबलों में जहां दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की थी। वहीं सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया है। तीसरा वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेहमान टीम 27.1 ओवरों में सिर्फ 99 रन बनाकर ही सिमट गई।

इस मैच में कुलदीप यादव का गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। वहीं इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान शिखर धवन और इशान किशन का विकेट गंवाने के अलावा शुभमन गिल ने 49 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया।

लगातार अंतराल में विकेट गंवाने से टीम संभल नहीं सकी

भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। अफ्रीका की टीम ने अपना पहला विकेट 7 के स्कोर पर डिकॉक के रूप में गंवा दिया वहीं इसके बाद टीम को दूसरा झटका 25 के स्कोर पर जानेमन मलान के रूप में लगा। जिससे साउथ अफ्रीकी टीम की पारी को काफी ज्यादा दबाव में साफतौर पर दिखने लगी।

66 के स्कोर तक आधी अफ्रीकी टीम के पवेलियन लौटने के साथ उनके लिए इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था। जिसमें कुलदीप यादव के गेंदबाजी आक्रमण पर आने के साथ उनकी गेंदें अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह समझ से परे थी। जिसके चलते मेहमान टीम सिर्फ 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर सिमट गई।

साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 15 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सका। भारत की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 जबकि वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

शुभमन गिल ने दिलाई आसान जीत

100 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की जिसमें भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान धवन के रूप में लगा जो 8 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल रन गति को बरकरार रखने के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थे।

हालांकि जीत से पहले इशान किशन 10 जबकि गिल 49 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए और अय्यर ने सैमसन के साथ मिलकर 19.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp