श्रीलंका का रिकॉर्ड रन चेज, आखिरी वनडे में अफगानिस्तान को 4 विकेट से दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका का रिकॉर्ड रन चेज, आखिरी वनडे में अफगानिस्तान को 4 विकेट से दी मात

चरिथ असलंका ने 72 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Charith Asalanka (Pic Source-Twitter)
Charith Asalanka (Pic Source-Twitter)

30 नवंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर किया। बता दें, पहला वनडे मैच अफगानिस्तान ने 60 रन से अपने नाम किया था। दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मेजबान श्रीलंका को अगर सीरीज में बराबरी करनी थी तो उन्हें तीसरे वनडे को जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने ऐसा कर दिखाया।

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 138 गेंदों में 162 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने 76 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली।

मेजबान श्रीलंका की ओर से कासुन रजिता ने 10 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 10 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। धनंजय डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

चरिथ असलंका की शानदार नाबाद पारी की बदौलत श्रीलंका ने सीरीज में बराबरी की

314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। कुसल मेंडिस ने 61 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा पाथुम निस्सांका ने 35 रन का योगदान दिया। हालांकि श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे चरिथ असलंका जिन्होंने 72 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने डुनिथ वेललेज (31*) के साथ 7वें विकेट के लिए 65 रन की नाबाद साझेदारी की। श्रीलंका ने 314 रन के लक्ष्य को 49.4 ओवर में हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। चरिथ असलंका को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया जबकि इब्राहिम जादरान ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया।

close whatsapp