पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया

पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने ट्विटर पर श्रीलंका की इस यादगार जीत का जश्न मनाया।

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)
Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम को एक के बाद एक लगातार झटके दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पहले दो मैच जीतकर श्रीलंका दौरे की शुरूआत शानदार अंदाज में की थी, लेकिन अंतिम मुकाबले में मेहमान टीम को मेजबानों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में शुरूआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे दो विकेट से जीतकर इस सीरीज में भी विजयी शुरूआत की। लेकिन श्रीलंकाई टीम ने वनडे सीरीज में वापसी करने में देर नहीं लगाई और लगातार तीन मैच जीतकर घरेलू वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 24 जून को कोलोंबो में खेला जाना है।

इस बीच, श्रीलंका ने 21 जून को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चार रनों  से हराकर एकदिवसीय सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह श्रीलंका की तीन दशकों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है।

दासुन शनाका ने अंतिम ओवर में पलटा खेल

इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने चरित असलंका (110) और धनंजय डी सिल्वा (60) के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 259 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि मेहमान टीम के लिए पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मैथ्यू कुहनेमैन ने 2-2 विकेट झटके।

258 रनों का बचाव करने उतरी श्रीलंका टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आरोन फिंच को डक पर आउट कर पहला झटका दिया, जिसका बाद मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। हालांकि, अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 99 रनों की बेहतरीन पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के बेहद करीब लाने में सफल रहे, लेकिन श्रीलंका के कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका ने अंतिम ओवर में सांसे रोक देने वाली गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को ऐतिहसिक जीत दिला दी।

दासुन शनाका की पहली पांच गेंदों पर तीन चौके पड़े, लेकिन उन्होंने अंतिम गेंद पर कुहनीमैन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में लगातार तीसरी हार का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया। श्रीलंका की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भीड़ से भरे आर प्रेमदासा स्टेडियम का माहौल देखने लायक था, वहीं पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने ट्विटर पर भी इस यादगार जीत का जश्न मनाया।

यहां देखें कुछ ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp