भारतीय ए टीम की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 102 रनों की शानदार जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ये दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय ए टीम की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 102 रनों की शानदार जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ये दी प्रतिक्रिया

Shubman Gill of India A. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)
Shubman Gill of India A. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

भारतीय ए टीम भी मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ पर वह त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है जिसमें उन्होंने कल खेले गयें मैच में इंग्लैंड लायंस को 102 रनों से हरा दिया. मयंक अग्रवाल ने एकबार फिर भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देने का काम किया और एक शानदार शतक लगा दिया. इसके बाद बारी थी भारतीय टीम के गेंदबाजों की जिसमें शार्दुल ठाकुर ने अपने काम को बखूबी निभाते हुए इंग्लैंड लायंस को 42 वें ओवर में ऑल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

भारत ए टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल जिन्होंने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 28 ओवर में टीम का स्किर 165 रनों तक पहुंचा दिया था लेकिन गिल इसके बाद 72 रन बनाकर आउट हो गयें वहीँ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल ने तेज़ी के साथ खेलना जारी रखते हुए शानदार शतक लगा दिया लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गयें.

अग्रवाल ने अपनी 112 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाने का काम किया उनके आउट होते हुए भारतीय टीम के स्कोर की गति जरुर कुछ धीमी हो गयीं. इकसे बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी जल्दी आउट हो गयें लेकिन दीपक हुड्डा ने हनुमा विहारी के स्थ मिलकर 77 रनों की शानदार साझेदारी की जिसके बाद भारतीय टीम 50 ओवरों में 309 रन बना पाने में सफल रही.

ठाकुर ने संभाला गेंदबाजी आक्रमण

पिच को देखते हुए यह करीबी मैच की आशा थी लेकिन भारतीय ए टीम के लिए गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड लायंस टीम के उपरी क्रम को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाने का काम किया और 32 रन पर 3 विकेट हासिल किये अपने 8 ओवरों में. इस मैच में जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर भारतीय ए टीम पहले स्थान पर पहुँच चुकी है.

यहाँ पर देखिये किस तरह से फैन्स ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया जीत के बाद :

https://twitter.com/Marvellous_Capt/status/1011793708692529152

https://twitter.com/Marvellous_Capt/status/1011793708692529152

close whatsapp