लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देने के साथ राजस्थान रॉयल्स ने प्लेआफ में पहुंचने की जंग बाकी टीमों के लिए कर दी बेहद रोमांचक - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देने के साथ राजस्थान रॉयल्स ने प्लेआफ में पहुंचने की जंग बाकी टीमों के लिए कर दी बेहद रोमांचक

यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 41 रनो की अहम पारी खेली।

Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 63वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल करते हुए प्लेआफ में अपनी जगह को लगभग पक्का करने के लिए साथ कुछ टीमों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 154 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

यशस्वी जायसवाल और पडिक्कल ने खेली अहम पारियां

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बटलर के रूप में अपना पहला विकेट 11 के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 51 रन तक पहुंचा दिया।

जिसके बाद 75 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम को दूसरा झटका कप्तान सैमसन के रूप में लगा जो 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं यशस्वी जायसवाल भी 41 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन यहां से देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभालते हुए स्कोर की गति को धीमे नहीं पड़ने दिया जिसमें उनके बल्ले से 18 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी देखने को मिली। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब रही। LSG की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किए।

दीपक हुड्डा को नहीं मिला किसी का साथ और राजस्थान के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

179 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही जिसमें 15 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवाने के बाद टीम ने इसी स्कोर पर आयुष बडोनी को भी गंवा दिया। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन राहुल भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिससे LSG के लिए मैच में वापसी करना बेहद कठिन हो गया था।

हालांकि दीपक हुड्डा ने जरूर 59 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम को मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद दूसरे छोर से उनको साथ ना मिलने की वजह से दबाव लगातार बढ़ता चला गया। जिससे LSG की टीम 20 ओवरों में 154 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और टीम को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय ने 2-2 विकेट हासिल किए वहीं चहल और अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए राजस्थान रॉयल्स की जीत पर सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp