बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हुआ ड्रॉ पर खत्म, दोनों ही टीमों से देखने को मिली शानदार बल्लेबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हुआ ड्रॉ पर खत्म, दोनों ही टीमों से देखने को मिली शानदार बल्लेबाजी

बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम के बल्ले से शतकीय पारियां देखने को मिली।

Bangladesh vs Sri Lanka. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)
Bangladesh vs Sri Lanka. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)

श्रीलंका की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई है, जिसमें सीरीज का पहला टेस्ट मैच 15 मई को चट्टोग्राम के जौहर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू हुआ और इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके चलते यह मुकाबला आखिर में ड्रॉ पर खत्म हुआ। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में जहां ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के बल्ले से 199 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने शतकीय पारियां खेली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 66 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहां से एंजेलो मैथ्यूज ने एक छोर से पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली जिसमें उन्हें पहले कुसल मेंडिस का साथ मिला वहीं इसके बाद दिनेश चांदिमाल ने भी 66 रनों की पारी खेलते हुए मैथ्यूज का पूरा साथ दिया।

जिसके चलते श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 397 रन तक पहुंचने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से इस मैच की पहली पारी में नईम हसन ने 6 विकेट जहां अपने नाम किए। वहीं शाकिब अल हसन ने 3 जबकि तैजुल इस्लाम के खाते में 1 विकेट आया।

बांग्लादेश की तरफ से आया तमीम और मुशफिकुर का शतक

मेजबान बांग्लादेश की तरफ से पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे तमीम इकबाल और महमूदुल हसन जॉय ने इस मैच में टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए शानदार 162 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद जॉय जहां 58 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं तमीम ने एक छोर से लगातार रन बनाना जारी रखा। जबकि दूसरे छोर से उन्हें अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम का भरपूर साथ मिला और दोनों के बीच में 200 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

जिसके बाद तमीम इकबाल जहां 218 गेंदों में 133 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं मुशफिकुर रहीम के बल्ले से भी 105 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा लिटन दास ने भी 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके दम पर बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाने के साथ अहम बढ़त भी हासिल की। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में रजीथा ने 4 जबकि असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में श्रीलंका ने फिर से दिखाई शानदार बल्लेबाजी मैच हुआ ड्रॉ पर खत्म

पहली पारी में अहम बढ़त मिलने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों से सभी को उम्मीद थी कि वह मैच में अपना कमाल दिखायेंगे। जिसमें उन्होंने श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी का पहला विकेट 36 जबकि दूसरा विकेट 39 के स्कोर पर निकालकर पकड़ को बेहद मजबूत कर लिया था। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस के बीच में शानदार साझेदारी देखने को मिली जिससे दबाव पूरी तरह से लंका के बल्लेबाजों से खत्म हो गया।

दिमुथ करुणारत्ने ने जहां 52 रनों की पारी खेली वहीं कुसल मेंडिस 48 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद निरोशन डिकवेला ने पारी को संभालते हुए नाबाद 61 रन बना लिए थे, जिसके बाद दोनों ही टीमों ने मैच को ड्रॉ पर खत्म करने में अपनी सहमति जताई। श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे।

यहां पर देखिए इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp