वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात देने के साथ सीरीज में ली 1-0 की बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात देने के साथ सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

वेस्टइंडीज की टीम ने अब 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

West Indies team. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
West Indies team. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने खेल के चौथे दिन 84 रनों के लक्ष्य का पीछा 3 विकेट गंवाते हुए कर लिया और इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 35 रन और बनाने थे, जिससे उन्होंने आसानी से बना लिया और इस सीरीज में अब 1-0 की बढ़त भी बना ली है। मेजबान टीम की तरफ से गेंदबाजी में केमार रोच का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया बेहद निराश

पहले टेस्ट मैच को लेकर बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो टीम की तरफ से दोनों ही पारियों में बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें पहली पारी में टीम के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके थे। जिसके चलते बांग्लादेश की पूरी टीम 103 रन बनाकर खेल के पहले ही दिन सिमट गई थी।

वहीं सभी को उम्मीद थी कि टीम की तरफ से दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं रहा सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज नरुल हसन के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। इसके अलावा ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया जिससे टीम दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन बनाकर सिमट गई थी।

वेस्टइंडीज की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से दिखा दबदबा

वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला। जिसमें टीम के पहली पारी में जहां गेंद से जायडन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के 94 रन और जरमाइन ब्लैकवुड के 63 रनों की बदौलत टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने में कामयाब रही।

जबकि दूसरी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच ने 5 विकेट अपने नाम करने के साथ टीम के लिए एक आसान जीत की राह बनाई। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 84 रनों का पीछा सिर्फ 3 विकेट गंवाकर कर लिया इसमें जॉन कैम्पबेल ने नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली।

यहां पर देखिए वेस्टइंडीज की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp