ट्विटर प्रतिक्रिया: एलिस पेरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 मैच में भारत को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रिया: एलिस पेरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 मैच में भारत को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की बढ़त बना ली है।

Australia Women Team (Image Credit- Twitter)
Australia Women Team (Image Credit- Twitter)

कल 17 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 7 रनों से हराकर सीरीज T20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।

मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर एलिस पेरी के 42 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का विशाल लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रखा।

भारत ने गंवाई टी-20 सीरीज

मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीमों में एक-एक बदलाव किया था। टीम इंडिया ने राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह हरलीन देओल को मौका दिया, तो वहीं निकोला कैरी की जगह ग्राहम हीटर ने प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जगह बनाई।

मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की शानदार शुरुआत हुई, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चौथे ही ओवर में 2 रनों पर बेथ मूनी को आउट कर मैच में भारत को शानदार शुरुआत दिला दी। इसके अलावा कप्तान एलिसा हिली भी 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गई।

लेकिन अंत में एशले गार्डनर और एलिस पैरी की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की, गार्डनर ने मैच में 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने 27 रन बनाकर नाबाद रही।

जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम उतरी तो उसने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में रिचा घोष ने 19 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर टीम इंडिया को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।

टीम इंडिया के सीरीज गंवाने के बाद देखिए ट्विटर पर किस तरह फैंस ने रिएक्शन दिए

close whatsapp