'अपने ही गिराते हैं नशेमन पर बिजलियां': RCB द्वारा साइन किए जाने के बाद Andy Flower के लिए LSG के ट्वीट पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अपने ही गिराते हैं नशेमन पर बिजलियां’: RCB द्वारा साइन किए जाने के बाद Andy Flower के लिए LSG के ट्वीट पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

एंडी फ्लावर के लिए LSG के ट्वीट पर फैंस के मजेदार कमेंट इस समय खूब वायरल हो रहे है।

Andy Flower and RCB. (Image Source: Twitter)
Andy Flower and RCB. (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने टूर्नामेंट में लगातार ट्रॉफी जीत पाने में असफल होने के बाद आगामी आईपीएल 2024 से पहले अपने कोचिंग सेट-अप में बदलाव के लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस बदलाव की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पूर्व मुख्य कोच Andy Flower को आगामी आईपीएल 2024 के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त करके की। आपको बता दें, एंडी फ्लावर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को साल 2022 और 2023 दोनों बार प्लेऑफ में पहुंचाया था, लेकिन फिर फ्रेंचाइजी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को बोर्ड पर मुख्य कोच के तौर पर ले आई।

अब आईपीएल जंग मजेदार होने वाली है: LSG

जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को साइन करने में देर नहीं की। RCB द्वारा फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद LSG ने ट्विटर पर अपने पूर्व कोच को बधाई देते हुए ‘अब आईपीएल जंग मजेदार होने वाली है। बधाई हो, एंडी 🤝।’ इस ट्वीट पर फैंस के मजेदार कमेंट इस समय खूब वायरल हो रहे है।

दरअसल, इसका कारण इस सीजन में RCB और LSG के बीच की प्रतिद्वंदता है। आईपीएल 2023 के दौरान RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली और LSG के मेंटर गौतम गंभीर और गेंदबाज नवीन उल हक के बीच के विवाद ने आईपीएल में एक नई प्रतिद्वंदता को जन्म दिया है, और अब एंडी फ्लावर के बैंगलोर टीम में जाने से यह आगामी आईपीएल 2024 में और दिलचस्प होने वाली है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

Andy Flower के लिए LSG के ट्वीट पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस बीच, एक फैन ने LSG के ट्वीट पर कमेंट किया, “अपने ही गिराते हैं नशेमन पर बिजलियां…अब फ्लावर तो विरोधी टीम के दोस्त बन गए हैं। अब LSG का प्लान आरसीबी के पास आ जाएगा”। वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा: “लखनऊ में आम के दाम क्या हैं ? बेंगलुरू में तो 120 रुपए किलो मिल रहे हैं।”

यहां देखिए ट्विटर रिएक्शन:

 

close whatsapp