इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन की शानदार वापसी और बढ़ा दिए जीत की तरफ अपने कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन की शानदार वापसी और बढ़ा दिए जीत की तरफ अपने कदम

इंग्लैंड की टीम खेल के 5वें दिन जीत हासिल करने के लिए अब 119 रनों की दरकरार है।

Jonny Bairstow and Joe Root. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)
Jonny Bairstow and Joe Root. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच में खेले जा एजबेस्टन के मैदान में खेले जा रहे रीशेड्यूल टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिन जहां पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। वहीं खेल का चौथा दिन मेजबान इंग्लैंड की टीम के कहा जा सकता है जिसके बाद अब वह इस टेस्ट मैच को जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा चुके हैं। चौथे दिन के खेल का अंत होने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे, जिसके बाद अब खेल के 5वें दिन अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की दरकार है।

पहले सत्र में भारतीय टीम ने गंवा दिए 4 विकेट

चौथे दिन के खेल का पहला सत्र शुरू होने के साथ चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया। जिसके बाद दोनों ने कुछ शॉट्स भी खेले लेकिन पुजारा 66 के निजी स्कोर पर ब्रॉड की एक गेंद को मारने के प्रयास में अपना कैच एलेक्स लीस को दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे श्रेयस अय्यर ने भी आकर सकारात्मक अंदाज दिखाया लेकिन वह भी एक बाउंसर गेंद को मारने के प्रयास में 19 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

वहीं लंच से पहले ऋषभ पंत भी जैक लीच को रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में जो रूट को स्लिप में अपना कैच दे बैठे। जबकि 207 के स्कोर पर भारतीय टीम को 7वां झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा जो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले सत्र का खेल समाप्त होने के समय भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन था।

सिमटी भारतीय पारी और इंग्लैंड को मिली धमाकेदार शुरुआत

दूसरे सत्र का खेल शुरू होने में भारतीय टीम की दूसरी पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। जिसमें शमी 13, जडेजा 23 और बुमराह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे और भारतीय पारी 245 के स्कोर पर जाकर सिमट गई। जिससे इंग्लैंड की टीम को इस मैच में 378 रन का स्कोर मिला। इंग्लैंड के लिए इस पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।

378 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओपनिंग जोड़ी जैक क्रॉली और एलेक्स लीस पर टीम को बेहतर शुरुआत देने का दबाव साफतौर पर था। दोनों ने मिलकर बिल्कुल ही अलग अंदाज में आकर बल्लेबाजी करना शुरू किया और तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। जिसमें लीस काफी आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करना जारी रखे हुए थे और भारतीय गेंदबाजों पर साफतौर पर दबाव बनाए थे। जल्द ही दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली। लेकिन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने के ठीक पहले क्रॉली 46 के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। चायकाल के समय इंग्लैंड की टीम का स्कोर 107 रन 1 विकेट के नुकसान पर था।

आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए लेकिन बेयरस्टो और रूट की जोड़ी ने कराई वापसी

दिन के आखिरी सत्र की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय टीम को जल्द ही 2 और विकेट मिल गए। जिसमें पहला ओली पोप के रूप में आया जो बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत को अपना कैच दे बैठे। वहीं इसके बाद एलेक्स लीस एक रन लेने के चक्कर में 56 के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिससे इंग्लैंड की टीम ने अचानक 109 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे और भारतीय टीम को वापसी की राह भी दिखी।

लेकिन इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने भारतीय टीम के अरमानो पर पानी फेरते हुए दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। जिसमें दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर ली है और इससे इंग्लैंड की टीम के हाथ में अब यह मैच पूरी तरह से आ चुका है। दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 76 जबकि बेयरस्टो 72 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे।

यहां पर देखिए चौथे दिन का खेल खत्म होने पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस प्रतिक्रिया:

close whatsapp