इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज को लेकर भारतीय टीम का हुआ ऐलान
इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम को पहला टी-20 मुकाबला 7 जुलाई को खेलना है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Jun 30, 2022 10:59 pm

इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम को 1 जुलाई से जहां रीशेड्यूल 5वां टेस्ट मैच खेलना है। वहीं इसके बाद टीम को मेजबान के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 जून की शाम को टीम का ऐलान कर दिया है। एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया को पहले 7 जुलाई से टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।
जिसके बाद 12 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने पहले टी-20 मैच को लेकर एक अलग टीम का ऐलान किया है। वहीं बाकी के बचे 2 टी-20 मैच के लिए दूसरी टीम का ऐलान किया गया है। हालांकि तीनों ही मैचों में रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने की वजह से बाहर हो चुके हैं। जिसमें उनकी जगह पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पहले टी-20 मैच को लेकर भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए भारती टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।