दिनेश कार्तिक ले सकते है रिद्धिमान साहा की जगह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में
अद्यतन - जून 2, 2018 12:42 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 11 का सीजन खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की तरफ रुख करेगी जिसमें 14 जून से उसे अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की सीरीज खेलनी है और इसके लिए 15 सदस्यों के नाम भी घोषित किये जा चुके है. अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौपीं गयीं है क्योंकि विराट कोहली को आराम देने का निर्णय लिया गया है.
अभी जिस तरह की खबरें आ रही है यदि उनके ऊपर विश्वास किया जाएँ तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा भी इस टेस्ट मैच से बाहर रह सकते है क्योंकिं उन्हें आईपीएल 11 के सीजन में अपनी ऊँगली को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले फिट होने बेहद मुश्किल है और इसी वजह से.
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद साहा की जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने का निर्णय ले सकते पार्थिव पटेल की जगह पर भारत के लिए लम्बे प्रारूप में इसके पीछे जो कारण दिया जा रहा है कार्तिक का भारतीय टीम के पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन करना. कार्तिक जो 2007 में इंग्लैंड में हुयीं टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे उन्होंने वहां पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था. कार्तिक ने तीन टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाएं थे. कार्तिक ने लॉर्ड्स के मैदान में 60 रन इसके बाद नाटिंघम में 77 रन और ओवल में 91 रन बनाएं थे.
कार्तिक का टेस्ट करियर
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था लेकिन कार्तिक का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड है जिसमें उनके नाम पर 9000 से अधिक रन जहाँ एक तरफ दर्ज़ है तो वहीँ 27 शतक भी है. भारतीय टीम के लिए कार्तिक ने 23 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1 शतक के साथ 1000 रन बनाएं है.
लेकिन अभी अंतिम निर्णय इसके उपर लिया जाना बाकी है लेकिन जिस तरह का फॉर्म इस समय कार्तिक का चल रह है उसके बाद उन्हें मौका दिया जायेगा या नहीं लम्बे प्रारूप में यह देखना थोड़ा दिलचस्प होगा.