त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात देने के साथ टूर्नामेंट में दर्ज की अपनी दूसरी जीत
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी टीम अपनी पूरी के दौरान एक भी सिक्स लगाने में कामयाब नहीं हो सकी थी।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अक्टूबर 11, 2022 1:50 अपराह्न

न्यूजीलैंड की मेजबानी में इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मुकाबला मेजबान कीवी टीम और पाकिस्तान के बीच में क्राइस्टचर्च के हेगेली ओवल मैदान पर खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला लेने के साथ इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया। पाकिस्तानी टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही।
वहीं इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से मैच को एकतरफा करने का काम किया और टीम को 16.1 ओवरों में ही लक्ष्य तक 1 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन ने 62 जबकि डीवोन कॉन्वे ने नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली।
लगातार अंतराल में विकेट गिरने से रन गति पर दिखा असर
पाकिस्तानी की टीम ने इस मुकाबले टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पहले विकेट के लिए सिर्फ 30 रनों की साझेदारी करने में ही कामयाब हो सके। जिसके बाद रिजवान 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं पाकिस्तानी टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
लेकिन यहां से पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी में लगातार विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। जिसमें 54 के स्कोर पर मसूद के रूप में टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवाया और फिर 77 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जहां से रन गति को तेज करना भी आसान काम नहीं था और इसी कारण टीम जहां 20 ओवरों में एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो सकी वहीं 7 विकेट के नुकसान पर 130 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
जिसमें पाकिस्तानी टीम की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने 27 जबकि आसिफ अली ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में टिम साउदी, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि ईश सोढ़ी ने भी 1 विकेट हासिल किया।
फिन एलन और डीवोन कॉन्वे ने किया मैच को एकतरफा
131 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत काफी शानदार देखने को मिली, जिसमें फिन एलन और डीवोन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही बिना किसी नुकसान के 57 रन जोड़ दिए। यहां से पाकिस्तानी टीम के लिए मैच में वापस आना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था और मैच पूरी तरह से एकतरफा सा दिखने लगा।
कीवी टीम को पहला झटका 117 के स्कोर पर फिन एलन के रूप में लगा जो 42 गेंदों में 62 रनों की पारी देखने को मिली। जिसके बाद डीवोन कॉन्वे ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर इस लक्ष्य को 16.1 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। कॉन्वे ने 46 गेंदों में नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली।
यहां पर देखिए न्यूजीलैंड की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:
Pakistan didn't score a single six in their innings today in a ground like Christchurch.
New Zealand's opener Finn Allen ended up scoring six sixes alone. #NZvPAK
— Sameer Allana (@HitmanCricket) October 11, 2022
The choice of bowlers used initially can be discussed but nothing explains a 130/7 without a single 6 in a T20. #NZvPAK
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) October 11, 2022
A collective spin effort at Hagley! @braceyourself10 (2-11), @MitchellSantner (2-27) and Ish Sodhi (1-23) lead with the ball. Watch the chase LIVE in NZ with @sparknzsport and listen on @TodayFM_nz. #NZvPAK pic.twitter.com/NIdOqyXSC5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 11, 2022
First time in 8 years Pakistan have failed to hit a six in a completed T20I inns. Last time it was against Australia in Dubai in 2014. #NZvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 11, 2022
Just the six sixes and strike-rate of 147 for Finn Allen, he played at a significantly slower rate by his own standards. No player in the world has scored more T20 runs at a better strike-rate than him. Was picked in the IPL in 2020, had an amazing Super Smash too. #NZvPAK
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 11, 2022
New Zealand bowled only three overs of pace in the first 15 overs of the innings, Pakistan have started with four overs of pace in the first four overs. #NZvPAK
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 11, 2022
Pakistan cricket fans and experts –
On winning: We are a world class team.
On losing: we are experimenting, pitch was slow and sluggish. #NZvPAK #PAKvNZ— Ashim (@ashim_purohit) October 11, 2022