ग्लेन फिलिप्स के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन फिलिप्स के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से दी मात

न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने लगाया शानदार शतक।

Glenn Phillips (Image Credit- Twitter)
Glenn Phillips (Image Credit- Twitter)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का 27वां मुकाबला आज 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया है। मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। साथ ही यह आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला शतक भी है। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

इसके अलावा चोट से वापसी करने वाले डेरिल मिचेल ने 22 रनों का योगदान दिया और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में कसुन रजिता ने 2 विकेट लिए, जबकि महेश तीक्ष्णा, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा को एक-एक विकेट मिला।

फ्लॉप रहे श्रीलंका के बल्लेबाज

न्यूजीलैंड से मिले एक 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 19.2 ओवर में मात्र 102 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में भानुका राजपक्षे ने 34 और कप्तान दसुन शनाका ने 35 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। श्रीलंकाई टीम ने पावर प्ले में ही 5 विकेट भी गंवा दिए थे। कीवी तेज गेंदबाजी ने शुरु से ही लंकाई बल्लेबाजों को दबाव में बनाए रखा और लगातार झटके दिए।

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा स्पिनर मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सुपर 12 के ग्रुप 1 में 3 मैचों में 5 अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp