Twitter Reaction: गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से मात देकर अपने LLC 2022 सत्र का आगाज जीत से किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Twitter Reaction: गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से मात देकर अपने LLC 2022 सत्र का आगाज जीत से किया

गुजरात जायंट्स की ओर से आयरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन ने 61 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 107 रन बनाए।

kevin o brien (pic source-twitter)
kevin o brien (pic source-twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) ने इंडिया कैपिटल्स (IC) को 3 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। टीम की ओर से एश्ले नर्स ने शानदार 103* रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए।

गेंदबाजी में गुजरात की ओर से के पी अप्पन्ना, थिसारा परेरा और रायद एमरिट ने 2-2 विकेट झटके जबकि ग्रीम स्वान ने 1 विकेट लिया। जवाब में 180 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 8 गेंद रहते हासिल कर लिया। टीम की ओर से आयरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन ने 61 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 107 रन बनाए। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले। उनके अलावा पार्थिव पटेल ने 13 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन बनाए, जबकि यशपाल सिंह ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

इंडिया कैपिटल्स की ओर से प्रवीण तांबे ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि लियम प्लंकेट ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। एश्ले नर्स ने भी 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। गुजरात जायंट्स की इस जीत का जश्न फैन्स सोशल मीडिया पर मनाया। उन्होंने ट्विटर के जरिए टीम को शुभकामनाएं दी।

ये रही ट्विटर की प्रतिक्रियाएं:

केविन ओ ब्रायन ने इंडिया कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा

बता दें कि 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने अपना पहला विकेट 40 रन पर गंवाया। कप्तान वीरेंद्र सहवाग 10 गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पार्थिव पटेल और केविन ओ ब्रायन के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। दोनों ने काफी अच्छे शॉट्स खेले।

पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद भी केविन ओ ब्रायन नहीं रुके और मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनका विकेट लियम प्लंकेट ने अपने नाम किया। एश्ले नर्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।

close whatsapp