पहली बार चैंपियन बनी Guyana Amazon Warriors, Twitter पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहली बार चैंपियन बनी Guyana Amazon Warriors, Twitter पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

इस लो स्कोरिंग मुकाबले में इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कप्तानी वाली टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज की।

CPL (Photo Source: Twitter)
CPL (Photo Source: Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (Caribbean Premier League 2023) के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन कर गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने पहली बार CPL का खिताब अपने नाम किया। दरअसल लीग का खिताबी मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच खेला गया।

इस लो स्कोरिंग मुकाबले में इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कप्तानी वाली टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज की। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में 94 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी Keacy carty ने की, उन्होंने 45 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स  ने लक्ष्य का पीछा कर इस  मुकाबले को 9 विकेट से जीता। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी साइम अयूब और साई होप ने की। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गुयाना की टीम ने छठी बार में CPL का खिताब अपने नाम किया

दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने कीमो पॉल के रूप में 15 रनों के स्कोर पर तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। बता दें कीमो पॉल 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ओपनर सैम अय्यूब और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शाई होप ने मिलकर 69 गेंदों में 84 रनों की पार्टनरशिप की।

इस दौरान सैम अय्यूब ने 41 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली तो वहीं शाई होप ने 2 चौके और 32 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली। दरअसल गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार में खिताब अपने नाम किया। लेकिन लंबे इंतजार के बाद इस बार टीम को इमरान ताहिर की नेतृत्व में पहला खिताब जीतने का मौका मिला। वहीं इस जीत पर फैंस भी ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।

 

यहां पढ़ें: बांग्लादेश टीम को मिलेगा नया कप्तान, Najmul Hossain Shanto को सौंपी जाएगी कप्तानी की जिम्मेदारी

close whatsapp