ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरा ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरा ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब किया अपने नाम

भारत ने 17 दिसंबर को 2022 ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

India Won 2022 T20 World Cup for Blind (Image Source: Twitter)
India Won 2022 T20 World Cup for Blind (Image Source: Twitter)

भारत ने 17 दिसंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 2022 ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से मात देकर रिकॉर्ड तीसरी बार प्रतिष्ठित खिताब जीता। आपको बता दें, भारत ने पिछले दो टी-20 वर्ल्ड कप क्रमशः साल 2012 और 2017 में जीते थे। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने 2022 ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के विजेताओं और उपविजेताओं -भारत और बांग्लादेश को ट्रॉफी प्रदान की।

अगर मैच की बात करे, तो भारत ने 2022 ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुनील रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौके और 1 छक्के की मदद से 136 रन बनाए, जबकि अजय कुमार रेड्डी ने 50 गेंदों में 18 चौकों में 100 रन बनाए।

भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता तीसरा ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप

दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बांग्ला गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी और पूरे मैदान में शॉट लगाए, जिसका गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 248 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को बोर्ड पर 277 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। जिसके जवाब में बांग्लादेश अपने 20 ओवरों में केवल 157 रन ही बना पाया, और इस तरह भारत ने 120 रनों की विशाल जीत दर्ज कर ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया।

आपको बता दें, मोहम्मद आशिकुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 77 रन बनाए, जबकि भारत के लिए ललित मीणा और अजय कुमार ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ भारत ब्लाइंड क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई है, क्योंकि उनके खाते में पहले ही दो वनडे वर्ल्ड कप के खिताब भी हैं।

भारत ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे संस्करण की मेजबानी की, जहां ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को मात देने से पहले दक्षिण अफ्रीका को बैंगलोर के सम्प्रसिद्धि स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में 207 रनों से हराया था।

यहां देखिए भारत की 2022 ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp