ZIM v IND: आखिरी वनडे में भारत को मिली रोमांचक जीत, जिम्बाब्वे का सीरीज में 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप - क्रिकट्रैकर हिंदी

ZIM v IND: आखिरी वनडे में भारत को मिली रोमांचक जीत, जिम्बाब्वे का सीरीज में 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप

इस मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से निकला शानदार शतक।

Shubman Gill (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill (Image Source: Getty Images)

सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज की और मेजबान टीम का 3-0 से व्हाइटवाश किया। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने शानदार शतक लगाया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले करते हुए जिम्बाब्वे के समाने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। दोनों के आउट होने के बाद शुभमन गिल और इशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। किशन 50 रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं गिल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया।

इसके अलावा टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज जैसे संजू सैमसन (15), दीपक हूडा (1) और अक्षर पटेल (1) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 97 गेंद में 130 रन बनाए। इस तरह पूरे 50 ओवर खेलने के बाद भारत 289/8 स्कोर बनाने में कामयाब रहा। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवांस ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए।

सिकंदर रजा की शतकीय पारी नहीं दिला पाई जिम्बाब्वे को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन सीन विलियम्स और सिकंदर रज़ा ने अच्छी बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाज को छोडकर बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इस बीच सिकंदर रजा ने अपना शतक पूरा किया और वो टीम को जीत के बेहद करीब लेकर आए गए थे।

आखिरी के 2 ओवरों में जिम्बाब्वे को जीत 17 रन चाहिए थे और तब तक रजा क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान 49वें ओवर में सिकंदर रजा आउट हो गए और यहां से जिम्बाब्वे के लिए मैच जीत पाना नामुमकिन हो गया था। अंत के मेजबान टीम तीन गेंद शेष रहते 276 रन बनाकर आउट ऑल आउट हो गई। भारत के लिए आवेश खान ने 3 विकेट झटके। वहीं दीपक चाहर और कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp