इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टेस्ट में दर्ज की धमाकेदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टेस्ट में दर्ज की धमाकेदार जीत

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य रखा था।

England vs New Zealand. (Photo Source: England Cricket/Twitter)
England vs New Zealand. (Photo Source: England Cricket/Twitter)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जून, सोमवार को लीड्स में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में यह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए बतौर कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के लिए बतौर कोच एक शानदार शुरुआत हुई है।

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 183 रनों से की और क्रीज पर ओली पोप और जो रूट मौजूद थे और इसके साथ इंग्लिश टीम को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत थी। पोप ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करने के बाद, पांचवें दिन अपने स्कोर में केवल एक रन जोड़ पाए और टीम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

बेयरस्टो ने 30 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक

न्यूजीलैंड के लिए दिन की शुरुआत बेहद अच्छी रही क्योंकि टीम को जल्द ही ओली पॉप का विकेट मिला। ओली पॉप और जो रूट के बीच तब तक 134 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टो आए। उन्होंने पहली पारी में 157 गेंदों पर 162 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसने इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। और अब दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

दूसरी ओर, जो रूट 86 रन बनाकर नाबाद रहे। रूट ने इस सीरीज में 74.15 की स्ट्राइक रेट से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 396 रन बनाए। बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। बेयरस्टो ने इस सीरीज में दो अर्द्धशतक, एक शतक और 120.12 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 394 रन बनाए।

इंग्लैंड ने केवल 54.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल का मैच भूलने योग्य था, क्योंकि उन्होंने 15.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें  7.10 की इकॉनमी से 109 रन दिए और एक विकेट लिया। वहीं टिम साउदी ने 19 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया।

इंग्लैंड ने जीता तीसरा टेस्ट मैच तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp