फिर औंधे मुंह गिरी रोहित की मुंबई इंडियंस, मिली इस सीजन की लगातार 8वीं हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिर औंधे मुंह गिरी रोहित की मुंबई इंडियंस, मिली इस सीजन की लगातार 8वीं हार

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने खेली शानदार पारी।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 का 37वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं लखनऊ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं लक्ष्य का का पीछा करने उतरी रोहित की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना पाई और ये मैच 36 रनों से हार गई।

केएल राहुल के बल्ले से निकला शतक, लखनऊ ने बनाए 168 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत धीमी रही और चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (10) आउट भी हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 32/1 था। हालांकि केएल राहुल ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मनीष पांडे (22 गेंद 22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 12वें ओवर में 85 के स्कोर पर मनीष पांडे आउट हो गए।

हालांकि एक छोर से केएल राहुल ने अपनी जबरदस्त पारी जारी रखी और 18 ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। राहुल ने 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 62 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 168 तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से पोलार्ड और मेरेडिथ ने दो-दो और जसप्रीत बुमराह एवं डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट झटके।

इस मैच में भी फ्लॉप रहे मुंबई के बल्लेबाज

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज इशान किशन इस मैच में भी फेल रहे, वहीं रोहित शर्मा को यहां भी शुरुआत मिली लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इशान जहां 20 गेंद खेलकर सिर्फ 8 रन बनाए वहीं रोहित 31 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ब्रेविस भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर चलते बने।

पिछले कुछ मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा से फैंस को काफी उम्मीदें थी। हालांकि सूर्या तो 7 रन बनाकर आयुष बडोनी की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा इस मैच में भी अंत तक डटे रहे। लेकिन हर मैच के तरह यहां भी उन्हें दुसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और वो भी अंत में 27 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस बीच पोलार्ड अंतिम ओवर तक जरूर मैदान क्रीज पर थे लेकिन 20 गेंद खेलकर भी वो सिर्फ 19 रन ही बना पाए और अंत में मुंबई की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी। इस सीजन यह मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार है और इस हार के साथ ही टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज क्रुणाल पांड्या रहे, उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/sooryasesha7/status/1518267656733822976?s=20&t=Viz-rM_i6YMjpzbADO2-rA

close whatsapp