ट्विटर प्रतिक्रियाएं: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत

डेरिल मिचेल को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

New Zealand beat Sri Lanka by 2 wickets (Image Source: Getty Images)
New Zealand beat Sri Lanka by 2 wickets (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड ने 13 मार्च को क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दो विकेट की जीत दर्ज कर भारत को लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में मदद की।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यह जीत अंतिम गेंद पर दर्ज की, जो उनके इतिहास की अब तक की सबसे यादगार जीत में से एक है। न्यूजीलैंड के लिए इस जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मैट हेनरी रहे। मिचेल को अंत में उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आपको बता दें, अब अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो वे WTC 2023 के फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगे, जिसका खिताबी मुकाबला अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

मैट हेनरी ने श्रीलंका के खिलाफ किया दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन

इस बीच, अगर मैच की बात करे तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (87) और दिमुथ करुणारत्ने (50) के अर्धशतकों के बदौलत 355 रन बनाए, वहीं टिम साउदी और मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए क्रमशः पांच और चार विकेट चटकाएं। जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में डेरिल मिचेल के शतक (102) और मैट हेनरी (72) के अर्धशतक के बदौलत 373 रन बनाए, वहीं असिता फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए।

वहीं दूसरी ओर, श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (115) के शतक के दम पर दूसरी पारी में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 285 रनों का टरगेट दिया। ब्लेयर टिकनर और हेनरी ने कीवी टीम के लिए क्रमशः चार और तीन विकेट झटके। जीत के लिए 285 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (121*) और डेरिल मिचेल (81) के दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत अंतिम गेंद पर दो विकेट की जीत दर्ज की। असिता फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने अंतिम पारी में श्रीलंका के लिए क्रमशः तीन और दो विकेट चटकाएं।

यहां देखिए श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp