न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 90 रनों से मात देने के साथ सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 90 रनों से मात देने के साथ सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 76 रनों की शानदार पारी खेली।

Glenn Phillips. (Photo Source: Twitter)
Glenn Phillips. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच में इस समय 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 13 अगस्त को जमैका के सबाईना पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने 90 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स के 76 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना दिए। जिसके बाद मेजबान विंडीज टीम 20 ओवरों में सिर्फ 125 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

फिलिप्स और मिचल की शानदार पारी से कीवी टीम ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे मार्टिन गुप्टिल और डीवोन कॉन्वे के बीच में पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विलियमसन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिससे पहले 6 ओवरों में कीवी टीम 43 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

यहां से कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर को जल्द ही 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 107 के स्कोर पर कॉन्वे 42 रनोंं की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे डेरेल मिचेल ने फिलिप्स का बखूबी साथ दिया। जिससे कीवी टीम 200 के पार अपने स्कोर को पहुंचाने में कामयाब रही।

ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में 41 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मिचेल के बल्ले से भी सिर्फ 20 गेंदों में 48 रनों की पारी देखने को मिली। जिसके दम पर न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेद मैकॉय ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।

मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल के आगे एक ना चली विंडीज बल्लेबाजों की

216 रनोंके लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को उम्मीद थी कि उनके ओपनिंग बल्लेबाज एक बेहतर शुरुआत देने में कामयाब होंगे। लेकिन 11 के स्कोर पर पहला विकेट के गिरने के बाद टीम 19 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके चलते पहले 6 ओवरों में विंडीज टीम सिर्फ 19 रन ही बना सकी। यहां से उनके लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल भरा हो गया था।

लगातार रनों की गति को बढ़ाने का दबाव वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों पर साफतौर पर देखने को मिल रहा था। टीम की तरफ से ओबेद मैकॉय ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली वहीं विंडीज टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

यहां पर देखिए न्यूजीलैंड की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp