कोलंबो में चला नोमान अली का जादू, श्रीलंका को उन्हीं के घर में पाकिस्तान ने किया क्लीनस्वीप - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलंबो में चला नोमान अली का जादू, श्रीलंका को उन्हीं के घर में पाकिस्तान ने किया क्लीनस्वीप

पाकिस्तान ने इस दूसरे टेस्ट मुकाबले को एक पारी और 222 रनों से जीता।

Pakistan Team (Pic Source-Twitter)
Pakistan Team (Pic Source-Twitter)

कोलंबो के सिंहलीस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इस मैच को अपने नाम किया। बता दें, पाकिस्तान ने इस दूसरे टेस्ट मुकाबले को एक पारी और 222 रनों से जीता। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा। बता दें, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर मात्र 166 रन बनाए। टीम की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने 68 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली जबकि रमेश मेंडिस ने 27 रनों का योगदान दिया। दिनेश चंडीमल ने 60 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए।

यह भी पढ़े: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में स्लो ओवर रेट के लिए दिया अनोखा सुझाव

पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए। शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को किया क्लीनस्वीप

जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 576 रन पर 5 विकेट पर घोषित किया। टीम की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने 326 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों की मदद से 201 रन बनाए। उनके अलावा आघा सलमान ने 154 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 132* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। शान मसूद ने 51 रनों का योगदान दिया जबकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 50 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से आसिथा फर्नांडो ने 3 विकेट झटके जबकि प्रभाथ जयसूर्या ने 2 विकेट अपने नाम किए। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेगी लेकिन टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका की ओर से अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 127 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की ओर से श्रीलंका की दूसरी पारी में नोमान अली ने 7 विकेट झटके जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान ने 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से क्लीनस्वीप किया।

close whatsapp