श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को करारी मात देकर ट्विटर पर लूटी महफिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को करारी मात देकर ट्विटर पर लूटी महफिल

प्रभात जयसूर्या ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 17 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Sri Lanka Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Sri Lanka Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए 28 जुलाई को गाले में 246 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इस रोमांचक जीत के साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से बराबर कर ट्रॉफी साझा की।

पहले टेस्ट में करारी हार के बाद श्रीलांकाई टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और इस मैच के हीरो रहे रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मैच में वापसी करने की जुर्रत भी न करने दी। आपको बता दें, श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा (33, 109 और एक विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

जानिए मैच की कहानी संक्षेप में

श्रीलंका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और दिनेश चांदीमल (80) और निरोशन डिकवेला (51) के अर्धशतकों के बदौलत पहली पारी में 378 रनों का स्कोर खड़ा किया, वहीं नसीम शाह और यासिर शाह ने पाकिस्तान के लिए तीन-तीन विकेट लिए।

जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम आगा सलमान (62) के अर्धशतक के बदौलत केवल 231 रन बना पाई, वहीं रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए क्रमशः पांच और तीन विकेट चटकाए। इस बीच, धनंजय डी सिल्वा (109) ने दूसरी पारी में शतक लगाया, जबकि दिमुथ करुणारत्ने ने 61 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 508 रनों का विशाल लक्ष्य रखने में श्रीलंका की मदद की।

इस पारी में नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को दो-दो सफलताएं मिली। जीत के लिए 508 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 261 रनों पर ढेर हो गई, और इसका श्रेय एक बार फिर प्रभात जयसूर्या (5/117) और रमेश मेंडिस (4/101) को जाता है। आपको बता दें पाकिस्तान को जीत के लिए पांचवे दिन 419 रन बनाने थे।

यहां देखिए पाकिस्तान पर श्रीलंका की रोमांचक जीत पर फैंस ने ट्विटर पर कैसे प्रतिक्रियाएं दी –

close whatsapp