त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी 7 विकेट से मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी 7 विकेट से मात

पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में 13 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च के हेगेली ओवल मैदान पर खेला गया। जिसमें पाकिस्तानी टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला और उन्होंने 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया।

हालांकि इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला पहले ही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में तय हो चुका था। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण माना जा सकता है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसमें लिटन दास ने 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 68 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 55 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 69 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ टीम की जीत को लगभग पक्का कर दिया था। जिसके बाद टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अब पाकिस्तान की टीम 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।

लिटन दास और शाकिब अल हसन ने पहुंचाया टीम को बड़े स्कोर तक

बांग्लादेश टीम के कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे नजमुल हसन शांतो और सौम्य सरकार टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी। जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट जहां 7 के स्कोर पर गंवा दिया वहीं दूसरा झटका 41 के स्कोर पर टीम को लगा।

लेकिन यहां से लिटन दास और कप्तान शाकिब अल हसन के बीच में तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी देखने को मिली, जिससे टीम का स्कोर काफी तेज गति के साथ आगे बढ़ते हुए देखने को मिला। 129 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को तीसरा झटका लिटन दास के रूप में लगा जो 42 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

वहीं यहां से शाकिब ने पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा संभालते हुए 42 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली जिससे बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

रिजवान और बाबर की जोड़ी ने मैच को किया एकतरफा

174 के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी और इसमें वह बिल्कुल भी निराश नहीं हुए। जिसमें कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 46 रन बिना किसी नुकसान के पहुंचा दिया। वहीं इसके बाद दोनों ने स्कोर को काफी तेज गति के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की, जिसमें इसी स्कोर पर टीम को 2 झटके लगे।

बाबर आजम 40 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे वहीं हैदर अली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन यहां से मोहम्मद नवाज और रिजवान ने मिलकर रन गति को धीमे नहीं पड़ने दिया हालांकि लक्ष्य के करीब पहुंचने पर रिजवान 56 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पाकिस्तान ने इस मैच को 19.5 ओवरों में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

यहां पर देखिए पाकिस्तान की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp