पथुम निसांका की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दर्ज की 6 विकेट से जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

पथुम निसांका की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दर्ज की 6 विकेट से जीत

पथुम निसांका के बल्ले से 137 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली।

Pathum Nissanka. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Pathum Nissanka. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 19 जून को कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम ने पथुम निसांका की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे। जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 48.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

हेड और कप्तान फिंच ने खेली अहम पारियां

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम को 14 के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लगा। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 121 के स्कोर तक अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी। जिसमें कप्तान फिंच जो काफी बेहतर दिखाई दे रहे थे वह भी 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहां से एलेक्स कैरी और ट्रेविस हेड ने टीम को संभालने के साथ एक लड़ने लायक स्कोर तक लेकर जाने का काम किया। जिसमें एलेक्स कैरी के बल्ले से जहां 49 रनों की पारी देखने को मिली वहीं ट्रेविस हेड ने नाबाद 70 रन बनाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। श्रीलंका की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी में वानडरसे ने 3 अहम विकेट अपने नाम किए।

निसांका और कुसल मेंडिस की पारियों ने जीत की राह की आसान

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई टीम को 42 के स्कोर पर निरोशन डिकवेला के रूप में पहला झटका लगा जो 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे कुसल मेंडिस ने पथुम निसांका का बखूबी साथ देते हुए टीम के लिए जीत की राह को बिल्कुल आसान करने का काम किया। दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से बाहर हो गई थी।

कुसल मेंडिस ने जहां इस मैच में 87 रनों की पारी खेली और रिटायर हर्ट हो गए वहीं पथुम निसांका ने 137 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले को 48.3 ओवरों में अपने नाम कर लिया। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का चौथा वनडे मैच 21 जून को खेला जाएगा।

यहां पर देखिए श्रीलंका की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp