पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी के आगे फेल हुई बांग्लादेश की टीम, तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से दर्ज की जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी के आगे फेल हुई बांग्लादेश की टीम, तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से दर्ज की जीत

बांग्लादेश की सरजमीं पर यह आयरलैंड की यह पहली जीत है।

Paul Stirling. (Photo Source: Ireland Cricket)
Paul Stirling. (Photo Source: Ireland Cricket)

शुक्रवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने बांग्लादेश को हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-1 से आगे रही। लेकिन आयरलैंड की टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

दरअसल बांग्लादेश ने आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और 19.2 ओवर में मात्र 124 रन ही बना सकी। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को बहुत आसानी से ही तय कर लिया।

पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी 

बता दें इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग का रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें आयरलैंड के इस कप्तान ने 41 गेंद खेलकर 77 रन बनाए, जिसमें 10 चौंके और 4 छक्के शामिल है। बता दें बांग्लादेश की सरजमीं पर यह आयरलैंड की पहली जीत है। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, राशिद हुसैन और इस्लाम ने 1-1 विकेट झटके।

दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 17 के स्कोर पर ही आयरलैंड ने अपना पहला विकेट खो दिया। इस टीम के सलामी बल्लेबाज रॉस अडायर मात्र 7 रन ही बना सके। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर भी 4 रन ही बना पाए। बता दें बांग्लादेश की टीम ने भी अच्छी शुरुआत नहीं की। बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ी लिटन दास ने 5 रन ही बनाए।

लिटन दास के अलावा नजमुल हसन शांतो ने 4, रोनी तालुकदार ने 14, शाकिब अल हसन ने 6 और तौहीद हृदोय ने 12 रन का योगदान दिया। हालांकि बांग्लादेश की ओर से शमीम हुसैन ने अपनी टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और बेहतरीन परफॉरमेंस कर अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 124 रन बना पाने में कामयाब रही। वहीं आयरलैंड की इस जीत पर फैंस ने भी ट्विटर पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी।

 

 

 

 

close whatsapp