दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को दी मात, प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार में पहुंची DC - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को दी मात, प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार में पहुंची DC

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा।

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और उनकी पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बन पाई और 17 रनों से यह मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई और उनके लिए अब प्लेऑफ का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है।

मिचल मार्श ने खेली दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, मैच की पहली ही गेंद पर लिविंगस्टोन ने डेविड वॉर्नर को गोल्डन डक पर आउट किया। वॉर्नर के नए जोड़ीदार ने सरफराज खान ने 16 गेंदों में 32 और ललित यादव ने 21 गेंदों में 24 रन की पारी खेलकर मार्श का साथ दिया। लेकिन उसके बाद पंत (7) और पॉवेल (2) ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।

दिल्ली के लिए मिचल मार्श ने 63 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं पंजाब किंग्स के लिए लियम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके, इसके अलावा रबाडा को एक विकेट मिला। अंत में दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

जितेश शर्मा नहीं दिला सके अपनी टीम को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। टीम को पहला झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा जो 15 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरा झटका टीम को भानुका राजपक्षे के रूप में लगा जो पांच गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों का क्रीज पर आना-जाना लगा रहा और देखते ही देखते टीम ने 67 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में कहर बरपाया और पंजाब का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हालांकि जितेश शर्मा ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन उनकी 34 गेंदों में 44 रन की पारी सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सकी। दिल्ली के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक चार विकेट झटके, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp