'कप्तानी के मोर्चे पर फाफ के आगे 21 साबित हुए मयंक अग्रवाल' पंजाब किंग्स ने IPL 2022 सीजन की शानदार शुरुआत - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कप्तानी के मोर्चे पर फाफ के आगे 21 साबित हुए मयंक अग्रवाल’ पंजाब किंग्स ने IPL 2022 सीजन की शानदार शुरुआत

ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में खेली नाबाद 25 रनों की पारी।

Shahrukh Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)
Shahrukh Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम नए सीजन में नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने उतरी जिसमें मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 5 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की। पंजाब के लिए इस मैच में शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने 43-43 रनों की शानदार पारी खेली।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी पारी RCB ने बनाया 200 से अधिक स्कोर

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद RCB की टीम से पारी की शुरुआत करने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ युवा बल्लेबाज अनुज रावत आए जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था। इसके बाद मैच में डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी का कमाल देखने को मिला।

जिसमें दूसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली, वहीं डु प्लेसिस 57 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। जबकि अंत के ओवरों में कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। कोहली ने जहां 29 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 32 रन बनाए। जिसकी बदौलत RCB की टीम 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाने में कामयाब रही।

शिखर और राजपक्षा के बाद ओडियन स्मिथ ने दिखाया कमाल और पंजाब को मिली जीत

206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के 71 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल 32 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए यहां से शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने स्कोर की गति को बरकरार रखने का काम किया। लेकिन 118 के स्कोर पर पहले धवन और फिर 139 के स्कोर पर पंजाब किंग्स ने 2 लगातार विकेट गंवा दिए।

जिसके बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम को इस मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ओडियन स्मिथ के 8 गेंदों में नाबाद 25 रनों की पारी और शाहरुख खान की 20 गेंदों में नाबाद 24 रनों की पारी के चलते टीम ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। RCB की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि आकाश दीप, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

यहां पर देखिए पंजाब किंग्स की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp