भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को किया 44 रनों से अपने नाम तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को किया 44 रनों से अपने नाम तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया

इस मैच में बल्ले से भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली।

India. (Photo Source: BCCI)
India. (Photo Source: BCCI)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों की तरफ से काफी शानदार क्रिकेट गेंद और बल्ले से देखने को मिला। लेकिन भारतीय टीम ने अंत में इस मैच को 44 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस मुकाबले में 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाने में सफल रही। जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा निराश किया लेकिन निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल की शानदार पारी

दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिला जिसमें इशान किशन की जगह पर लोकेश राहुल की टीम में वापसी हुई। हालांकि वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने नहीं उतरे बल्कि एक इस बार रिषभ पंत को ओपनिंग में भेजा गया। यह प्रयोग कोई खास सफल नहीं रहा और रोहित जहां 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं पंत के बल्ले से भी सिर्फ 18 रन देखने को मिले।

जिसके बाद 43 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका विराट कोहली के तौर पर लगा। यहां से सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल के बीच में एक साझेदारी देखने को मिली जिसने टीम को संभाला। हालांकि राहुल 49 के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 200 के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। निचलेक्रम में वॉशिंगटन सुंदर के 24 और दीपक हुड्डा के 29 रनों की बदौलत टीम 50 ओवरों में 237 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में अल्जारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने 2-2 विकेट हासिल किए।

प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को मिली जीत

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 32 रन ही जोड़ सके जिसमें ब्रेंडन किंग के रूप में पहला झटका उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया। इसके बाद 66 के स्कोर तक पहुंचने पर विंडीज अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। जिसमें डैरन ब्रावो, निकोलस पूरन और साई होप का विकेट शामिल है। हालांकि यहां से शामराह ब्रुक्स ने एक छोर से टीम को संभालने के साथ मैच में बनाए रखने की कोशिश की लेकिन 117 के स्कोर तक वेस्टइंडीज टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी, जिसमें ब्रुक्स के भी 44 रन शामिल हैं।

इसके बाद निचलेक्रम में अकील हुसैन के 34 और ओडियन स्मिथ के 24 रनों की पारी के चलते वेस्टइंडीज की टीम 193 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और टीम को 44 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट जबकि सिराज, चहल, सुंदर और हुड्डा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp